यूपी लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए जारी किया है विज्ञापन

30 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, शुल्क जमा करनी होगी, हार्ड कापी भी जमा करना अनिवार्य

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) इलाहाबाद ने सीधी भर्ती के लिए ढेर सारे खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन ऑनलाइन करना है। अभ्यर्थियों को भर्ती से जुड़े विस्तृत दिशा-निर्देश में कहा गया है कि वे आयोग की वेबसाइट www.uppsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले विज्ञापन के नियम एवं शर्तो को देखना भी जरुरी है।

इन विभागों में होनी है भर्ती

आयोग ने सीधी भर्ती से जुड़े जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उनमें अलग अलग विभागों के कुल 2286 पद शामिल हैं। इनमें चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा होम्योपैथी, प्राविधिक शिक्षा विभाग आदि के पद हैं। इनमें डेंटल सर्जन, प्रिंसिपल, प्रोफेसर एवं लेक्चरर के पदों पर भर्ती की जानी है। आयोग की ओर से जारी विस्तृत विज्ञापन में कहा गया है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें परीक्षा शुल्क 25 जनवरी तक जमा करना होगा। आवेदन के बाद हार्ड कापी भी जमा करनी होगी। इसके लिए 07 फरवरी तक की तिथि तय की गयी है।

ये पद किए गए हैं विज्ञापित

595

पद, डेंटल सर्जन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

131

पद, प्रवक्ता एलोपैथी, चिकित्सा शिक्षा विभाग

29

पद, प्रवक्ता एलोपैथी/बैकलाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग

265

पद, प्रवक्ता एलोपैथी, चिकित्सा शिक्षा विभाग

03

पद, प्रोफेसर आर्गेनान ऑफ मेडिसिन, उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा होम्योपैथी

02

पद, होम्योपैथी फार्मेसी

13

पद, प्रधानाचार्य सामान्य चयन, राजकीय बालिका पालिटेक्निक

1036

पद, प्रवक्ता, अभियंत्रण शाखा, राजकीय पालिटेक्निक

212

पद, प्रवक्ता, अभियंत्रणेत्तर शाखा, राजकीय पालिटेक्निक