- एजुकेशन डायरेक्टर के अप्रूवल के बाद जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल

- 24 मार्च तक चलेंगे एग्जाम्स, मई आखिरी हफ्ते तक रिजल्ट

RAMNAGAR/DEHRADUN: उत्तराखंड बोर्ड के एग्जाम भ् मार्च से शुरू होंगे। विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बोर्ड एग्जाम ख्ब् मार्च तक चलेंगे। फ्राइडे को परिषदीय कार्यालय रामनगर में परीक्षा समिति की बैठक में सचिव डॉ। नीता तिवारी ने एग्जाम शेड्यूल जारी किया। इंटरमीडिएट के बोर्ड एग्जाम भ् मार्च से जबकि हाईस्कूल के म् मार्च से हिंदी सबजेक्ट के साथ शुरू होंगे।

--------

-प्रैक्टिकल एग्जाम एक से ख्8 फरवरी तक चलेंगे।

- भ् से ख्ब् मार्च तक होंगे बोर्ड एग्जाम।

- प्रैक्टिकल मूल्याकंन एक से क्भ् अपै्रल तक होगा।

- मई के आखिरी हफ्ते तक जारी हो जाएगा रिजल्ट।

-----------

बोर्ड के लिए क्फ्09 सेंटर्स

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम्स के लिए इस बार सूबे में क्फ्09 सेंटर्स बनाए गए हैं। इनमें से ख्फ्0 सेंटर्स सेंसिटिव व ख्8 सेंटर्स हाइपर सेंसिि1टव हैं।

बोर्ड एग्जाम में इस वर्ष हाईस्कूल में क्,ब्9,ब्8म् व इंटर में क्,फ्ख्,फ्7क् परीक्षार्थी शामिल होंगे। एग्जाम के दौरान दो दिन का अवकाश ही परीक्षार्थियों को मिल रहा है। एग्जाम सुबह क्0 से दोपहर क् बजे तक होगा। खास बात यह है कि इस बार छात्रों को एडमिट कार्ड के पीछे एग्जाम का शेड्यूल छपा हुआ मिलेगा।