- बिजली के कनेक्शन काटने पर ऊर्जा निगम की टीम को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध

UTTARKASHI: भटवाड़ी तहसील के साल्ड गांव में थर्सडे की शाम ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली बिल के बकायेदारों के कनेक्शन काटने शुरू किए तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने गांव से उत्तरकाशी लौट रहे एसडीओ को आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा। एसडीएम द्वारा काटे गए विद्युत कनेक्शनों को फिर से जोड़ने का आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीण माने।

70 परिवारों पर बकाया

थर्सडे की शाम को ऊर्जा निगम की टीम साल्ड गांव पहुंची। ऊर्जा निगम के अनुसार साल्ड गांव में 70 परिवार के ऊपर बिजली का बिल बकाया है। ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली बिल जमा करने करने वालों के बिजली संयोजन एक ओर से काटने शुरू किए। ऊर्जा निगम की टीम ने 12 ही संयोजन काटे थे, इतने में ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के बीच नोक-झोंक हुई। जब अधिकारी वहां से चलने लगे तो ग्रामीणों ने एसडीओ के वाहन को रोक दिया। वहां से न निकल पाने पर एसडीओ आरएल रतूड़ी ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस तथा एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों बोर्ड परीक्षा चल रही हैं। ऊर्जा निगम बिना सूचना के ही विद्युत संयोजन काट रहा है। कम से कम ग्रामीणों को 22 दिन का समय दिया जाना चाहिए। ऊर्जा निगम के एसडीओ ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की। जिसके बाद काटे गए विद्युत संयोजन को जोड़ा गया। ऊर्जा निगम के ईई गौरव सकलानी ने बताया कि 24 मार्च को गांव में एक कैंप लगाया जाएगा। जिसमें बिजली के बकाया बिलों की धनराशि को जमा करवाया जाएगा। अगर उसके बाद भी बकाया धनराशि को कोई उपभोक्ता जमा नहीं करेगा तो उसका विद्युत संयोजन काटा जाएगा।