गुजरात दंगों से दुखी थे वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी गुजरात दंगों के बाद काफी दुखी थे और उन्होंने इन दंगों को हैंडल करने में हुई असफलता को माना था। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दौलत ने कई बातों का खुलासा किया है। दौलत ने कहा, '2004 के लोकसभा चुनाव के बाद वाजपेयी ने मुझसे बातचीत में 2002 के गुजरात दंगों का जिक्र किया था। वाजपेयी के दुख को साफ महसूस किया जा सकता था। वाजपेयी ने माना था कि गुजरात दंगे गलती का परिणाम थे। अटल ने कहा था कि गुजरात में हमसे कुछ गलती हो गई।'

आडवाणी और ब्रजेश मिश्रा के बीच थी अनबन

इसके साथ ही दौलत ने खुलासा किया कि तत्कालीन गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रमुख सचिव ब्रजेश मिश्रा से खुश नहीं थे। आडवाणी को लगता था कि ब्रजेश मिश्रा को उनसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है। दौलत की किताब ‘कश्मीर: द वाजपेयी ईयर्स’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस बुक में वाजपेयी के शासन के दौर का जिक्र है। दौलत साल 2000 तक रॉ के प्रमुख रहे और बाद में वाजपेयी के समय प्रधानमंत्री कार्यालय में कश्मीर मुद्दे पर विशेष सलाहकार थे।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk