वेलेंटाइन-डे पर पार्को से लेकर बड़े-बड़े मॉल्स में खूब बिके उपहार

इस खास दिन को लेकर युवाओं में रहा जबरदस्त उत्साह

ALLAHABAD: आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका इंतजार युवा दिलों को बेसब्री से था। वेलेंटाइन डे पर गुलाब का फूल देकर मोहब्बत का इजहार किया गया। जहां प्यार को समर्पित दिन पर फ्लॉवर शॉप पर दिनभर युवाओं की भीड़ दिखाई दी। वहीं पार्को से लेकर बड़े-बड़े मॉल्स में दिल के आकार का वेलेंटाइन खासतौर से युवा दिलों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा।

गुलाब का रेट रहा हाई

वेलेंटाइन-डे पर प्रेम का संदेश देने के लिए युवाओं ने गुलाब के फूलों की खूब खरीदारी की। यही वजह रही कि रामबाग, सिविल लाइंस व कटरा में फ्लॉवर शॉप में एक लाल गुलाब का फूल 15 से 20 रुपए तक में बिका। जबकि फूलों के गुलदस्ते 100 से 150 रुपए में बिके। युवाओं ने भी मोहब्बत का इजहार करने में कीमत की परवाह नहीं की। फूल देकर दिल की बातें अपने वेलेंटाइन तक पहुंचाई। बड़े-बड़े मॉल्स और सुमित्रानंदन पार्क के बाहर तो दिल के आकार का वेलेंटाइन हर किसी को आकर्षित करता रहा। प्यार के इस खुबसूरत रंग को खरीदकर युवाओं ने उसे अपने वेलेंटाइन को गिफ्ट दिया। सोशल मीडिया पर भी वेलेंटाइन-डे का सेलिब्रेशन जमकर किया गया। युवाओं ने बेहतरीन संदेशों के जरिए प्यार का इजहार किया तो कपल्स ने खूबसूरत तस्वीर के साथ वेलेंटाइन डे का जश्न मनाया।