1 . फूलों का करें इस्तेमाल

कुछ चुनिंदा ऐप्स की मदद से आप बुक करा सकते हैं तरो-ताजा फूल या फूलों से सजा हुआ बुके और बकेट। महकते हुए इस तोहफे को आपको अपने मोबाइल ऐप की मदद से घर बैठे ही बुक कराना होगा अपने वैलेंटाइन के एड्रेस पर, ताकि ये ठीक समय पर उस तक पहुंच जाए और कह सके आपके प्यार को 'हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर'। यकीन मानिए फूलों की खुशबू से महकता और इसकी ताजगी से सजा ये तोहफा आपके इस दिन को भी उतने ही प्यार से भर देगा।

valentine's day 2016 : इन 5 तरीकों से अपने वैलेंटाइन को बनाएं खास

2 . प्लानिंग है कुछ कुक करने की तो...

आप एक अच्छे कुक नहीं है, इसके बावजूद आपका मन है कि आप कुछ खास बनाकर अपने वैलेंटाइन को वैलेंटाइन डे विश करें, तो भी टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए भी मौजूद है आपके मोबाइल पर एक खास ऐप। 'KitchenPad Timer' करेगा आपकी इस काम में मदद। इस ऐप की मदद से आपको अपने ही रसोई में कुछ अच्छा कुक कर पाने में मदद मिलेगी। अब बस मत लीजिए, टेंशन इस ऐप को इस्तेमाल करके बना लें स्वाद के चटकारे से अपने वैलेंटाइन डे को खास।

valentine's day 2016 : इन 5 तरीकों से अपने वैलेंटाइन को बनाएं खास

3 . डिनर रिजर्वेशन भी है खास तरीका

अब क्योंकि इस बार वैलेंटाइन डे पड़ रहा है रविवार जैसे दिन। ऐसे में क्या आपके मन में विचार आ रहा है अपने वैलेंटाइन के साथ किसी रोमैंटिक लंच या डिनर के लिए बाहर जाने का। इसमें भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। घर बैठे ही एक आसान से मोबाइल ऐप 'OpenTable' की मदद से आप बुक करा सकते हैं अपने मनपसंद होटल या रेस्तरां में टेबल। ऐसा करने से आपके टाइम की भी बचत होगी, क्योंकि आप बच जाएंगे कहीं रेस्तरां खाली न होने पर इधर-उधर भटकने के झंझट से और सुकूने से आप एंज्वाय कर सकेंगे इस दिन को।

valentine's day 2016 : इन 5 तरीकों से अपने वैलेंटाइन को बनाएं खास

4 . रोमैंटिक म्यूजिक से करें प्यार का इजहार

आपको चाहिए प्यार के लिए इस सबसे खास दिन पर एक म्यूजिकल शाम। इस जिम्मेदारी को भी छोड़ दीजिए अपने एक बेहद साधारण से मोबाइल ऐप के भरोसे। ये ऐप है Spotify के नाम से। ये वो ऐप है, जो आपके लिए संगीत की दुनिया से निकालकर कुछ चुनिंदा रोमैंटिक गानों को आपके लिए प्ले करेगा, वो भी बिना रुके।

valentine's day 2016 : इन 5 तरीकों से अपने वैलेंटाइन को बनाएं खास

5 . क्या दूरी बन रही है समस्या

प्यार के नाम इस बेहद खास दिन पर क्या आपका वैलेंटाइन भी है आपसे काफी दूर। इसमें भी टेक गुरु करेंगे आपकी मदद। दुखी होने की जरूरत नहीं है। इंटरनेट ने कई ऐसे ऐप की सुविधाएं दी हैं, जो लंबी दूरी पर आपको आपके बजट पर प्यार का इजहार करने की सहूलियत देगा। Rebtel नाम का ऐप आपको इंटरनेट फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा देगा। इस ऐप की शुरुआत पिछले महीने से ही की गई है। इसके बलावा Skype की मदद से आप वीडियो चैटिंग करके आमने-सामने से एकदूसरे को विश कर सकते हैं। इस तरह के ऐप आपके प्यार के बीच की दूरियों को खत्म कर देंगे।

valentine's day 2016 : इन 5 तरीकों से अपने वैलेंटाइन को बनाएं खास

inextlive Desk from Spark-Bites

Interesting News inextlive from Interesting News Desk