नोट-- पेज वन के लिए, पढ़ी नहीं गई है

- लगातार हो रहा है पुलिस पर हमला, कभी फाड़ रहे हैं वर्दी तो कभी लूट रहे हैं सरकारी पिस्टल

- पूरे यूपी में पुलिस पड़ रही बदमाशों पर भारी लेकिन पीएम के संसदीय क्षेत्र में नहीं है इनकी कोई हनक

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

इन दिनों यूपी में बदमाशों के पुलिस पर भारी पड़ने की खबरे चर्चा में हैं। प्रदेश सरकार भी पुलिस की तेजी से खुश है। कभी कोई बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो रहा है तो कभी किसी शातिर को पुलिस पकड़कर जेल भेज रही है। हर ओर यूपी पुलिस की वीरगाथा को चिल्ला चिल्ला कर बया किया जा रहा है लेकिन बनारस में खाकी से बदमाश खौफ नहीं खाते। ये सुनकर आश्चर्य तो जरुर हो रहा होगा लेकिन ये सच है। दरअसल सरकार बनने के बाद अकेले बनारस में पुलिस पर हमले की 10 घटनाएं हो चुकी हैं। एक के बाद एक लगातार पुलिस के इकबाल को चुनौती मिल रही है।

दरोगा से सिपाही तक सब निशाने पर

चौंकाने वाली बात ये है कि बनारस में बदमाशों और अवांछनीय तत्वों के निशाने पर दरोगा से लेकर सिपाही तक सभी हैं। हाल ही में लंका के महामनानगर कॉलोनी में फैंटम दस्ते के दो सिपाहियों को कुछ लोगों ने न सिर्फ पीटा बल्कि उनकी वर्दी फाड़ने के बाद डंडा और लाइसेंसी रिवाल्वर भी छीन ली। बीएचयू में दरोगा को कुछ स्टूडेंट्स ने दौड़ा दिया। लगातार पुलिस पर हमलों के बाद भी कार्रवाई के मामले में सुस्ती भी इस तरह के लोगों को बल दे रहा है। जिसके कारण पुलिस का मनोबल तो टूट ही रहा है साथ में सवाल ये भी उठ रहा है कि अगर पुलिस खुद सेफ नहीं तो दूसरों की सेफ्टी कैसे होगी?

कब कब हुए खाकी पर हमले

- 12 सितम्बर बीएचयू में बवाल के बाद दारोगा रजनीश सिंह एक सिपाही को छात्रों ने बिड़ला हॉस्टल में दौड़ा दिया

- 13 सितंबर को फूलपुर में दलित बस्ती में जुआ की सूचना पर पहुंचे कांस्टेबल्स संग नोकझोंक

- 13 सितम्बर लंका महामनापुरी कालोनी में शराबियों ने दो सिपाहियों की वर्दी फाड़ी है लूटा

- 18 अगस्त कैंट थाने में घुसकर दरोगा पर हमला

- 30 जून फूलपुर में अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस टीम पर पथराव

- 12 जून पशु तस्करों ने जंसा में पुलिस को पीटा