बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार्य करने के लिए आई लेटेस्ट हाइड्रोलिक मशीन

VARANASI

बाबतपुर एयरपोर्ट स्थित मुख्य टर्मिनल भवन में इलेक्ट्रिक विभाग तथा सिविल विभाग के कार्य करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लेटेस्ट हाइड्रोलिक मशीन मंगाई गई है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार मशीन की कीमत 7म् लाख रुपये है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह मशीन ख्00 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है। साथ ही मशीन से टर्मिनल भवन के किसी भी कोने में ऊंचे स्थानों पर जाकर काम किया जा सकता है। मशीन को संचालित करने के लिए एयरपोर्ट पर विकास कुमार सिंह व अमित कुमार को ट्रेनिंग दी जा रही है। शुक्रवार की सुबह एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक आरके वर्मा ने इस हाइड्रोलिक मशीन का उद्घाटन किया गया। इस दौरान एजीएम कार्गो एसके चौहान, जेई सुगुमार, शम्भू प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता, आशीष पाण्डेय, महेंद्र वर्मा सहित हवाई अड्डे के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।