बदलेगी काशी की तस्वीर

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने काशी की जनता को विश्वास दिलाते हुये कहा कि कुछ दिनों के भीतर ही काशी की तस्वीर बदल जायेगी और यह दुनिया का आदर्श शहर बनेगा. वाराणसी में खुले इस ऑफिस से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी अध्यक्ष अपना 'PR'( पब्लिक रिलेशन) मजबूत करना चाहते हैं. शाह ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यालय खुलने के बाद लोग उन तक अपनी बात आयानी से पहुंचा सकेंगे. वाराणसी के रविंद्रपुरी में मोदी के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन करने शाह यहां आये थे. उन्होंने कहा कि काशी की जनता की समस्याओं के समाधान के लिये यह कार्यालय जनता और पीएम के बीच सेतु का काम करेगा. आने वाले दिनों में यहां बदलाव शुरू हो जायेंगे.

हाईटेक है ऑफिस

वाराणसी के रविंद्रपुरी इलाके में 1970 में बने राम भवन नाम की इमारत में यह कार्यालय बनाया गया है. ऑफिस में 3 कमरे, 2 बड़े हॉल बनाये गये हैं. इसके साथ ही यहां पर जनता के साथ-साथ यहां आने वाले नेताओं के लिये भी शयन कक्ष बनाया गया है. पीएम मोदी के इस 'मिनी PMO' ऑफिस में जनता की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है. गौरतलब है कि ऑफिस पूरी तरह से हाईटेक है. जनता की सुनवाई के लिये इंटरनेट और दूसरी कई सुविधायें भी हैं. इंटरनेट के जरिये से जनता की दिक्कतों को तुरंत पीएम मोदी तक पहुंचाया जा सकेगा. इस ऑफिस के माध्यम से जल्द ही वाराणसी की जनता सीधे पीएम व उनकी टीम से संवाद स्थापित कर सकेगी. 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk