इंटरमीडिएट के रिजल्ट में सर्वाधिक 84.48 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की वर्ष 2017 की इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। परिणाम में वाराणसी रीजन ने परचम लहराया है। बोर्ड के मेरठ, बरेली, इलाहाबाद व वाराणसी रीजन में से सबसे ज्यादा 84.48 फीसदी छात्र-छात्राएं वाराणसी रीजन में सफल घोषित किए गए हैं। इसमें भी सर्वाधिक 89.98 फीसदी हासिल कर छात्राएं अव्वल रही। 79.13 फीसदी छात्र सफल हुए। इलाहाबाद रीजन दूसरे नम्बर पर रहा। इस रीजन में भी संस्थागत व व्यक्तिगत में कुल 88.99 फीसदी छात्राओं ने ही बाजी मारी।

रीजन वाइस आंकड़ा

मेरठ :

सफल

छात्र संस्थागत- 199218

व्यक्तिगत 22940

योग 222158

संस्थागत 73.95 फीसदी

व्यक्तिगत 76.76 फीसदी

योग 74.23 फीसदी

छात्राएं:

संस्थागत-174913

व्यक्तिगत 8183

योग 183096

संस्थागत 87.65 फीसदी

व्यक्तिगत 83.53 फीसदी

योग 87.45 फीसदी

छात्र-छात्राओं का कुल 79.67 फीसदी

बरेली : सफल

छात्र संस्थागत-93561

व्यक्तिगत 5105

योग 98666. संस्थागत 71.23 फीसदी

व्यक्तिगत 68.72 फीसदी

योग 71.09 फीसदी

छात्राएं :

संस्थागत 96172

व्यक्तिगत 3558

योग 99730

संस्थागत 85.59 फीसदी

व्यक्तिगत 83.13 फीसदी

योग 85.50

छात्र-छात्राओं का कुल 77.67 फीसदी

इलाहाबाद : सफल

छात्र : संस्थागत 277159

व्यक्तिगत 17531

योग 294690

संस्थागत 79.10 फीसदी

व्यक्तिगत 77.25 फीसदी

योग 78.99 फीसदी

छात्राएं :

संस्थागत 291288

व्यक्तिगत 14142

योग 305430

संस्थागत 89.20 फीसदी

व्यक्तिगत 84.90 फीसदी

छात्र-छात्राओं का कुल 83.78

वाराणसी : सफल

छात्र : संस्थागत 380134

व्यक्तिगत 37996

योग 418130

संस्थागत 79.74 फीसदी

व्यक्तिगत 77.13 फीसदी

योग 79.13 फीसदी

छात्राएं :

संस्थागत 443130

व्यक्तिगत 18694

योग 461824

संस्थागत 90.14 फीसदी

व्यक्तिगत 86.54 फीसदी

छात्र-छात्राओं का कुल योग 84.48 फीसदी