पटरी से उतरी ट्रेन

गोवा से पटना जा रही वास्को-डी-गामा एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे आज सुबह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गए, जिसमें 3 लोगों की मौत और 9 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। चित्रकूट एसपी प्रताप गोपेन्द्र सिंह के मुताबिक इस हादसे में बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले एक बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी और 1 की मौत अस्पताल में हुई।

मुआवजे का ऐलान

सिंह ने यह भी बताया कि इस रेल हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 7 लोगों को सिर्फ चोटे आयी हैं, जिनका इलाज मानिकपुर के हॉस्पिटल में चल रहा है। रलवे मंत्रालय ने मरने वालों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और जिन्हें सिर्फ चोटे आयी हैं उन्हें 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

इतने डिब्बे हुए प्रभावित

पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने जानकारी दी कि यह हादसा आज सुबह 4:28 में मानिकपुर स्टेशन पर हुआ है, जिसमें ट्रेन के S-3 से S-11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 एक्स्ट्रा कोच प्रभावित हुये है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन मानिकपुर के प्लेटफार्म नंबर 2 पर प्लेस हो रही थी। इसलिए उसकी रफ्तार ज्यादा तेज नही थी और हादसा बड़ा नही हुआ। इसके अलावा एडीजी(लॉ एंड आर्डर) आनंद कुमार ने बताया कि खराब पटरी के कारण यह हादसा हुआ है।

National News inextlive from India News Desk