1. Prayer / meditation room

यलो कलर आपकी इंटेलेक्चुअल क्लैरिटी को इंस्पायर करता है, इसलिए यह प्रेयर रूम के लिए परफेक्ट है. मेडिटेशन और प्रेयर करने के लिए कान्सन्ट्रेट करने में भी येलो कलर काफी हेल्पफुल होता है.

2. Bedroom

पिंक कलर बेडरूम के लिए आइडियल है. सेकेंडरी कलर्स के रूप में लाइट ग्रीन या लाइट ब्ल्यू भी यूज कर सकते हैं. बेडरूम में रेड कलर कभी यूज ना करें क्योंकि ये ओवरपॉवरिंग और स्ट्रेसफुल होते हैं.

3. Study room /children bedroom

ग्रीन कलर का इस्तेमाल स्टडी रूम में करना चाहिए. यह कंसंट्रेशन को बढ़ाता है. एग्रेसिव बच्चों के लिए ब्ल्यू कलर्ड बेडरूम बेहतर होता है. ब्ल्यू कलर का नेचर कूल होता है.

4. Living room

ब्राइट कलर्स जैसे यलो, ग्रीन, ब्ल्यू, लिविंग रूम के लिए सबसे बेहतर होगा. यह गेस्ट के साथ प्लीजेंट कन्वर्सेशन के लिए सूटेबल होता है.

5. Dining room

ऑरेंज कलर भूख को बढ़ाने में कैपेबल होता है इसलिए यह डाइनिंग रूम के लिए परफेक्ट है. इसके अलावा सेकेंडरी कलर्स के रूप में पिंक, ग्रीन और ब्ल्यू भी यूज कर सकते हैं.

6. Kitchen

व्हाइट कलर प्योर माना जाता है, इसलिए किचन के लिए ये बेहतर है.

7. Bathroom

इसका आइडियल कलर व्हाइट, ब्लैक और व्हाइट का मिक्सचर यानी ग्रे है.