1- एक घर में अलग-अलग मंदिर नहीं होने चाहिये। एक घर में एक मंदिर होने से सुख, समृद्धि और शांति होती है। घर में एक से ज्यादा मंदिर होते हैं तो वहां रहने वाले लोगों को मानसिक, शारीरिक, और आर्थिक समस्याओं का सामना करना होता है।

2- घर में जब भी मंदिर की स्थापना करें तो याद रखें कि मंदिर हमेशा पश्चिम या दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिये। इससे वहां के लोगों पर अशुभ असर पड़ता है। पूजाघर पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिये। इन दिशाओं में मंदिर होने पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।

3- मंदिर में आप जितनी भी मूर्तियां रखते हैं सबके बीच में कम से कम एक इंच की दूरी होनी चाहिये। अगर घर में एक ही भगवान की दो तस्वीरें हों तो दोनो को आमने सामने नहीं रखना चाहिये। ऐसा करने से आपसी तनाव बड़ता है।

4- घर में जब भी मंदिर बनवायें तो ध्यान रखें की सीढ़ी के नीचे और तहखाने में मंदिर नहीं बनवाना चाहिये। ऐसी जगहों पर मंदिर बनवाने या स्थापना करने से फल नहीं मिलता है। घर में रहने वाले सदस्यों को कई तरह का समाना करना होता है।

5- मंदिर वाले कमरे में सोने पर याद रखें कि कोई भी मंदिर की ओर पैर करके ना सोये। मंदिर की ओर पैर करके सोना अशुभ माना गया है। भगवान की ओर पैर करके सोना नहीं चाहिये।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk