दिल्ली की सरकार हर मायने में है आगे
खबर है कि अब सरकार ने यह तय किया है कि सभी वस्तुओं पर वैट की दरें बढ़ाने के बजाय कम की जाएंगी. अलीपुर में आयोजित समारोह में अपनी 15 दिनों की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की नौ महीने की सरकार और दिल्ली में 15 दिनों की सरकार की उपलब्धियों की तुलना हो तो दिल्ली की सरकार हर मायने में बेहतर ही रही है.

बोले मोदी सरकार के बजट पर  
इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में आम आदमी की पूरी तरह से उपेक्षा की है. यह पूरी तरह से उद्योगपतियों के लिए पेश किया गया बजट है. हमें इससे बहुत ज्यादा निराशा हाथ लगी है. दिल्ली स्टील टूल्स एंड हार्डवेयर ट्रेडर्स एसोसिएशन के 40वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में खुद को व्यापारी परिवार का बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दादा, नाना, मामा, चाचा सभी व्यापार से जुड़े रहे हैं.

व्यापारी वर्ग की सोच का है भलीभांति ज्ञान
व्यापारी वर्ग की सोच, उनकी समस्याओं का उन्हें भलीभांति ज्ञान है. यह ऐसा वर्ग है, जो धार्मिक सामाजिक कार्यों के लिए खुले हाथों से दान कर पुण्य कमाने की चाहत रखता है. सरकार को इस वर्ग के सहयोग की सख्त जरूरत है. व्यापारी सरकार के खजाने में खुलकर राशि जमा करें. व्यापारी वर्ग के लिए सबसे बड़ा पुण्य का कार्य कर जमा करना है. इस पैसे का इस्तेमाल सरकार सामाजिक कार्यों में करेगी. स्कूल-कॉलेज व अस्पताल खोले जाएंगे.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk