दुनिया भर से 270 बिशप और कार्डिनल कर रहे शिरकत
तीन सप्ताह तक चलने वाले सम्मेलन में दुनिया भर के 270 बिशप और कार्डिनल शिरकत कर रहे हैं। पोप फ्रांसिस ने सोमवार को कहा कि चर्च को यादों का संग्रहालय नहीं बनना चाहिए। उन्होंने पारिवारिक मसलों पर पादरियों से साहस का परिचय देने का भी आह्वान किया। बैठक में चर्च द्वारा कैथोलिक परिवारों के प्रति दायित्व निर्वाह में और सुधार लाने पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा समलैंगिक और तलाक के बाद फिर से शादी करने वालों को स्वीकृति देने के तरीकों पर भी आमराय बनाने की कोशिश की जाएगी। सभा में मौजूद रूढि़वादी धड़े के पादरी समलैंगिकता पर अब तक चले आ रहे चर्च के सिद्धांतों का समर्थन किया, जबकि प्रगतिशील गुट के पादरियों ने इस मसले के अलावा अन्य पारिवारिक मुद्दों पर नरम रवैया अपनाने की वकालत की है।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk