प्रारंभिक जांच में मिली धांधली, रिपोर्ट कार्मिक विभाग को सौंपी

DEHRADUN: सूबे में ख्0क्म् में वीडीओ की भर्ती परीक्षा को लेकर की गई प्रारंभिक जांच में घोटाले की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारी अपर मुख्य सचिव डॉ। रणवीर सिंह ने इसमें कई विसंगतियां पाते हुए मामले की विस्तृत जांच की संस्तुति की है। यह रिपोर्ट कार्मिक विभाग को भेजी गई हैं। यहां से इस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

क्97 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने वर्ष ख्0क्म् में ग्राम विकास अधिकारी के क्97 पदों के लिए परीक्षा कराई थी। परीक्षा में एक लाख से अधिक युवा शामिल हुए थे। परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ ही इसमें धांधली की शिकायतें आने लगी थी। आरोप यह था ओएमआर सीट से छेड़छाड़ की गई। परीक्षा में एक ही क्षेत्र के ख्0 से अधिक युवा पास हो गए थे। मामला तूल पकड़ने पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ। आरबीएस रावत ने इस्तीफा दे दिया था। मामले की जांच अपर मुख्य सचिव डॉ। रणवीर सिंह को सौंपी गई थी। उन्होंने जांच के दौरान दस्तावेजों की जांच विधि विज्ञान विभाग से भी कराई। इसमें कई खामियां मिलीं। इस पर उन्होंने प्रारंभिक जांच में धांधली पाते हुए रिपोर्ट कार्मिक विभाग को सौंप दी है। कार्मिक विभाग सभी विभागों का नियोक्ता विभाग है, ऐसे में अब आगे की जांच वहीं से कराई जाएगी। सूत्रों की मानें तो कार्मिक विभाग अब इस प्रकरण की विस्तृत जांच कराने की तैयारी में है। विभाग में फाइल पहुंचने के बाद मुख्य सचिव के दिशा निर्देशन में आगे की कार्यवाही की जाएगी।