- महेवा मंडी प्रशासन ने बदहाल दूध मंडी में सब्जी मंडी शिफ्टिंग का बनाया प्लान

- डीएम को पत्र लिख किया आग्रह, अनुमति मिलते ही शुरू होगा काम

i impact

GORAKHPUR: बदहाल पड़ी महेवा की दूध मंडी में अब सब्जी का कारोबार होगा। इससे जहां जर्जर भवनों व गंदगी की मार झेल रही इस जगह का सही उपयोग हो सकेगा। वहीं, मंडी में होने वाली जाम की समस्या से भी व्यापारियों को निजात मिल जाएगी। दैनिक जागरण - आई नेक्स्ट ने दूध मंडी की बदहाली को उजागर करते हुए प्रमुखता से खबर छापी थी जिसके बाद हरकत में आए मंडी प्रशासन ने इस जगह की सुध लेते हुए ये फैसला किया है। जिसके तहत यहां सब्जी का कारोबार करवाने के लिए डीएम को पत्र लिख अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही सब्जी मंडी को इस जगह शिफ्ट कराया जाएगा।

व्यापारियों को मिलेगी राहत

नवीन मंडी महेवा में दूध के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए 2006 में 86 लाख 82 हजार रुपए की लागत से दूध मंडी का निर्माण हुआ था। लेकिन निर्माण के बाद यहां कभी दूध का कारोबार नहीं हो सका। डेढ़ एकड़ में बनी यह जगह पूरी तरह बदहाल हो गई है। दैनिक जागरण - आई नेक्स्ट ने इसका हाल उजागर करते हुए 10 अक्टूबर के अंक में दूध मंडी का मैदान आ रहा मछली सुखाने के काम हेडिंग से खबर छापी। खबर का संज्ञान लेते हुए मंडी प्रशासन ने इस जगह का सही उपयोग करने की कवायद तेज कर दी। मंडी सचिव सेवा राम वर्मा ने बताया कि फल-सब्जी मंडी में लाइसेंस होल्डर्स की संख्या काफी है जिसके चलते व्यापारियों को कारोबार करना काफी मुश्किल हो गया है। इसे देखते हुए मंडी अधिकारियों ने मीटिंग कर ये फैसला किया है कि दूध मंडी को सब्जी मंडी के काम में लाया जाए तो सब्जी व्यापारियों को काफी राहत मिल जाएगी। इसके लिए डीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को लिखित पत्र भेजा गया है। अनुमति मिलते ही शिफ्टिंग का कार्य शुरू करवाया जाएगा।