- विकास भवन के बाहर से चोरों ने उड़ाई स्कूटी - चोरी के मामलों में दो आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार DEHRADUN: दून में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर पुलिस द्वारा दबोचे जा रहे हैं, लेकिन चोरी की वारदातों में कमी नहीं आ रही। विकास भवन के बाहर से वाहन चोरों ने एक स्कूटी उड़ा ली, वहीं बुधवार को पुलिस ने बंद घरों में चोरी के मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। स्कूटी ले उड़े चोर थाना डालनवाला में संदीप उनियाल निवासी आर्दश कॉलोनी रायपुर ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बीते मंगलवार को वह सर्वे चौक स्थित विकास भवन में किसी काम से गया था। जैसे ही वह वापस लौटा तो भवन के पास खड़ी उसकी स्कूटी नदारद थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। -------------------- क्0 महीने में क्फ्8 वाहन चोरी पुलिस हेडक्वाटर से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अक्टूबर के महीने तक वाहन चोरी के क्फ्8 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए। हालांकि कई मामलों का पुलिस खुलासा भी कर चुकी है और चोरी के वाहन भी बरामद किए गए हैं। लेकिन, वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ------------- दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे थाना वसंत विहार पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों ने भी शहर के कई घरों में पिछले दिनों चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार क्फ् नवंबर को डॉ। टीएम परमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह नोएडा किसी काम से गए थे। वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर में रखी नकदी और ज्वैलरी गायब है। इसके अलावा कांली गांव निवासी नितिन थपलियाल ने बताया कि दिनांक क्ब् नवंबर उसके ससुर के घर पर चोरी हो गई। बीते मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में थाना क्षेत्र में लोगों के घरों में झांक रहे हैं। पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान रोशन साहनी पुत्र मिथलेश सहानी व सोनू साहनी पुत्र बिन्देश्वर दोनों निवासी बिसौला, दरभंगा, बिहार के रूप में कराई है। चोरों से यह हुआ बरामद पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से घड़ी, ख् हजार की नकदी, कान के झुमके, ख्0 यूएस डॉलर और ख्ख्00 की नकदी बरामद की गई है। आरोपियों ने यह माल विभिन्न चोरी की घटनाओं में चुराया था। ----------------- क्या कहते हैं एसपी सिटी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। पहले के मुताबिक अब चोरी के आंकड़ों में कमी आई है। बहरहाल पुलिस लगातार चोरी के मामलों का खुलासा कर रही है। पीके रॉय, एसपी सिटी, दून।