मैट्रिक में भी रहा है पटना टॉपर

PATNA : बिहार इंटरमीडिएट के साइंस स्ट्रीम में दानापुर कैंट स्थित डीएवी हाई स्कूल के स्टूडेंट्स रवीश कुमार ने स्टेट में टॉप किया। उसे मैट्रिक में भी पटना का टॉपर रह चुका है। उसे ब्ब्9 मा‌र्क्स आए थे। रवीश का कहना है कि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं होती है। हमने सेल्फ स्टडी किया। हां, जरूरत पड़ने पर स्कूल के टीचर से हेल्प लेता था। मैंने सिलेबस पर फोकस कर ही तैयारी की। इसके साथ-साथ पांच साल के क्वेश्चन मॉडल पेपर को देखा। रवीश ने बताया कि मैं साइंटिस्ट बनना चाहता हूं, अभी आईआईटी की तैयारी कर रहा हूं। मुझे साइंटिस्ट बनने की प्रेरणा डिस्कवरी चैनल से मिली। डिस्कवरी चैनल देखना मुझे काफी पसंद है। पापा अशोक सिंह गैस वेंडर का काम करते हैं। मम्मी टिंकी देवी हाउस वाइफ है।

ट्यूशन पढ़ाकर निकालता हूं पॉकेट खर्च

छोटा भाई सुमंत कुमार क्लास फाइव में है और बहन प्रियंका की शादी हो चुकी है। मैं अपने पॉकेट खर्च के लिए तीन ट्यूशन पढ़ाता हूं। इससे मेरी भी प्रैक्टिस हो जाती है। रवीश के मम्मी-पापा ने बताया कि वह हर क्लास में फ‌र्स्ट आता रहा है। हमने कभी अपने बेटे को किसी भी तरह का कोई काम करने नहीं दिया। स्कूल के प्रिंसिपल उमेश्वर प्रसाद सिंह हमेशा कहते थे कि आपका बेटा काफी मेहनती है। उसकी पढ़ाई को कभी नहीं रोकना चाहे एक रोटी ही खाना पड़े, लेकिन बच्चे को जरूर पढ़ाना।