फिल्म पर लगना चाहिए बैन
रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य चाहते हैं कि एक्टर-फिल्ममेकर कमल हासन की फिल्म 'उत्तम विलेन' पर बैन लगाया जाना चाहिए. हालांकि यह एक तमिल ड्रामा है मगर सदस्यों का कहना है कि इससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. सोमवार को पुलिस कमिश्नर ने बताया कि समूह का आरोप है फिल्म के एक गीत 'इरानिया नादगम' में प्रल्हाद और हिरण्यकश्यप के बीच का संवाद बताया गया है जिससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती हैं.

विष्णु उपासकों को करेगी आहत
वीएचपी सदस्य केएल साथियामूर्ति का कहना है कि, गीत के शब्द विष्णु के उपासकों को दुखी कर सकते हैं. प्रल्हाद और हिरण्यकश्यप के बीच हुआ संवाद इस बात के महत्व को कम करने के जैसा है. इसलिए हम चाहते हैं कि फिल्म पर बैन लगाया जाए. फिल्म का निर्देशन रमेश आनंद ने किया है. यह फिल्म आठवीं शताब्दी के एक रंगकर्मी और नए जमाने के सुपरस्टार पर बेस्ड है. फिलहाल यह 1 मई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk