-मौनी बाबा ने अपने शिष्य के परिजनों के साथ दिया धरना

-न्याय नहीं मिलने पर अन्न-जल छोड़ने की दी चेतावनी

BAREILLY: तीन माह बाद भी संदीप कुमार मिश्रा के नामजद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज मौनी बाबा और मृतक के परिजनों ने मंडे को आईजी ऑफिस के बाहर धरना दिया। बाबा ने आरोपियों के गिरफ्तारी न होने पर अन्न-जल त्यागने की चेतावनी दी। आईजी के न होने पर डीआईजी आरकेएस राठौर ने केस सुना। बाबा ने स्लेट पर लिखकर डीआईजी को पूरी बात बतायी। डीआईजी ने शाहजहांपुर के सीओ सदर व क्राइम को कार्रवाई के निर्देश दिए। डीआईजी ने बाबा को भी आश्वासन दिया कि वो स्वयं इस केस की मॉनिटरिंग करेंगे। डीआईजी ने परिजनों को कहा कि उन्हें डीएनए टेस्ट कराना होगा जिससे केस मजबूत बने।

हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया था

संदीप कुमार मिश्रा, शाहजहांपुर के अल्लागंज थाना के रघुनाथपुरम का रहने वाला था। वह फर्रुखाबाद के मौनी बाबा के आश्रम में काम करता था। संदीप का फुफेरा भाई उसे हरिद्वार में काम दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। वह हरिद्वार में विनय, सुधीर, योगेश, अंकित और मोनू के साथ रहा। यहां पर सभी ने संदीप की जमकर पिटाई की। ख्8 अगस्त को उसने अपनी मां कांति देवी को फोन कर इस बारे में बताया। उसने कहा भी कि वह घर आ रहा है और वह लोग उसका पीछा करते भी आ रहे हैं। इन्हीं लोगों ने संदीप की एक युवती के चलते हत्या की और शव तालाब में फेंक दिया। इस संबंध में हरिद्वार में अपहरण और शाहजहांपुर में मर्डर का नामजद मुकदमा भी दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की। पुलिस पूछताछ के लिए आरोपियों को पकड़कर भी लायी लेकिन छोड़ दिया।