-पीएम ने सीएस से प्रोएक्टिव गवेर्नेस एंड टाइमली इप्लीमेंटेशन प्रगति पर की बात

उत्तराखंड ने सौर पम्प कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया

DEHRADUN: पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्य सचिव शत्रुघ्न सचिव सिंह से प्रगति (प्रोएक्टिव गवेर्नेस एंड टाइमली इप्लीमेंटेशन) की वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उत्तराखंड देश के उन दस राज्यों में है, जिसने सौर पम्प कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया है। पीएम ने इसके लिए मुख्य सचिव की सराहना की। कहा कि बिजली या डीजल से चलने वाले ज्यादा से ज्यादा पंप सेट को सौर ऊर्जा में परिवर्तित किया जाय। पीएम ने बुधवार को 'प्रगति' के तहत तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना, सौर पंप कार्यक्रम व बाढ़ की तैयारियों के बारे में सीएस ने जानकारी मांगी।

विष्णुगाड योजना से मिलेगी भ्ख्0 मेगावाट बिजली

पीएम ने चमोली जिले के जोशीमठ में बन रही तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के बारे में जानकारी ली। सीएस ने बताया कि फ्8ब्म् करोड़ रुपए से निर्माणाधीन भ्ख्0 मेगावाट की रन ऑफ दि रीवर परियोजना से उत्तर भारत के राज्यों को बिजली मिलेगी। इसमें क्फ्0 मेगावाट क्षमता की चार यूनिट होगी। एनटीपीसी को जोशीमठ के भलगांव में चुगान की अनुमति राज्य सरकार ने दे दी है। नंदा देवी नेशनल पार्क के इको सेंसिटिव जोन के परिसीमन को हटाने(डीलिमिटेशन) के बोरे में कैबिनेट में फैसला हो गया है। इसे मंजूरी के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ को भेजा जा रहा है। बताया गया कि इस परियोजना में क्ख् किमी की सुरंग बननी थी। सत किमी सुरंग बन चुकी थी, लेकिन दैवीय आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी।