हॉन्ना का मस्ती भरा डांस
दरसल वर्जिनिया के नॉरफॉल्क में ग्रैंनबाई हाईस्कूल की छात्रा हॉन्ना टालिरस अपने स्कूल की वॉलीबाल टीम की सदस्य है।  इस महीने सात सिंतबर को अपने स्कूल के लिए एक वॉलीबाल मैच को जीत लिया और फिर जीत की खुशी में अपने साथियों के साथ जम कर डांस किया। उसने ये डांस रैपर जाय हिफलर के फेमस सांग Tz Anthem पर किया और उसके दोस्तों ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जिसे आठ सितंबर को उसने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया और उसके बाद तो जैसे धूम मच गयी।

देखें हॉन्ना का वीडियो

 


इंटरनेट पर वायरल हो मचायी धूम
इस वीडियो ने आईस बकैट चैलेंज की तरह टीजे एंथम चैलेंज की पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। हॉन्ना की ओर से पोस्ट इस वीडियो के बारे उसका कहना है कि उसने वॉलीबाल मैच जीतने की खुशी में टीजे एंथम पर डांस किया था। अब उसकी खुशी दुनिया का जुनून बन चुकी है। इस वीडियो पर अब तक 150,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है, और करीब 280,000 बार इसकी क्लिप लाइक की जा चुकी है।

 

सोशल मीडिया पर tz anthem challenge की रिकॉर्ड तोड़ धूम

क्या है टीजे एंथम
टीजे एंथम एक उत्साह से भरा गीत है जिसे 15 साल के रैपर जाय हिफलर ने 2014 में लिखा और गाया था। ये गीत पेशेवर एथलीटों के बीच खासा पाप्युलर हुआ और उन्होंने इसे दुनिया भर में फैला दिया। ये एक हिपहॉप जैसे स्टेप वाला डांस है जिसके तहत डांसर को एक ही समय में आठ तरह के मूव करने होते हैं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk