शहर चुनें close

हाईस्‍कूल से पढ़ाई छोड़ने के बाद कुछ ऐसे पहुंची अक्षरा हासन बड़े पर्दे तक

By: Ruchi D Sharma | Updated Date: Mon, 25 May 2015 15:19:26 (IST)
बॉलीवुड निर्देशक आर बाल्‍की की फ‍िल्‍म 'शमिताभ'. अमिताभ बच्‍चन और धनुष के साथ नजर आया एक नया सा, प्‍यारा सा चेहरा. ये थीं बॉलीवुड में इसी फ‍िल्‍म से लीड रोल में डेब्‍यू करने वालीं अक्षरा हासन. हालांकि अक्षरा ने सिर्फ हाईस्‍कूल तक पढ़ाई पूरी की, लेकिन उसके बाद उन्‍होंने उठा लिया मोर्चा अपने भविष्‍य की राह को खुद तलाशने का. इस राह पर अक्षरा ने सबसे पहले खुद को बतौर फुटबॉलर स्‍थापित करना चाहा. कुछ और आगे बढ़ने पर इन्‍हें लगा कि फुटबॉलर बनकर इनके डांसिंग पैशन को कहीं न कहीं ग्रहण लगता जा रहा है. अब यही सोचकर लौट आईं अक्षरा अपने डांसिंग फ्लोर पर और छोड़ दिया फुटबॉलर बनने का शौक. अब कोरियोग्राफर बनने की राह पर कुछ फैमिली पार्टीज़ में अक्षरा की मुलाकात हुई कुछ फ‍िल्‍म निर्देशकों से. इनसे मिलकर इन्‍हें अहसास हुआ कि क्‍यों न मम्‍मी-पापा के साथ एक्टिंग फील्‍ड में खुद को ट्राई किया जाए. अब मां सारिका और पापा कमल हासन के साथ उनकी कुछ फ‍िल्‍मों में असिस्‍टेंट डायरेक्‍शन का काम करते-करते इन्‍हें लग गया चस्‍का एक्टिंग का. एक फैमिली पार्टी में इनकी मुलाकात हुई निर्देशक आर बाल्‍की से. इन्‍होंने अक्षरा को चुना अपनी फ‍िल्‍म 'शमिताभ' में लीड रोल के लिए. कुछ इस तरह से दौड़ पड़ी अक्षरा की गाड़ी एक्टिंग की पटरी पर.
Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK