बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को हाल ही में अपने बेटे तैमूर के साथ देखा गया। करीना बेटे को लेकर नाइट राइड पर निकलीं थीं। तभी उनको कैमरे में कैद कर लिया गया। इन तस्वीरों में छोटे नवाब यानी तैमूर काफी क्यूट लग रहे हैं। वैसे मम्मी बनने के बाद करीना अपने फिगर को लेकर कांशियस हो गई हैं और वर्कआउट करके फिर से पुराने लुक में लौटने की कोशिश कर रही हैं।