शहर चुनें close

अपनी लव लाइफ की सलामती के लिए प्रेमी जोड़े बांधते थे पेरिस के इस ब्रिज पर ताले, जो अब सरकार ने उखाड़ फेंके

By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Tue, 02 Jun 2015 16:20:03 (IST)
दुनिया भर में सिटी ऑफ लव के नाम से मशहूर पेरिस सिटी के ऐतिहासिक लव लॉक ब्रिज यानि Pont des Arts bridge की रेलिंग्‍स पर सालों से प्रेमी जोड़े अपने प्‍यार को मजबूत बनाए रखने के प्रतीक स्‍वरूप जो ताले बांधते आ रहे थे, वो आज पेरिस के मेयर के डिसीजन पर उखाड़े जा रहे हैं. दरअसल 19वीं सदी की शुरुआत में बना पेरिस का यह ब्रिज यहां की ऐतिहासिक इमारतों में से है और पेरिस के मेयर का कहना है कि लव बर्ड्स द्वारा इतने ताले इसकी रेलिंग्‍स पर बांधे जा चुके हैं कि बढ़ते वजन के चलते पुल की रेलिंग्‍स टूट रही हैं, इसलिए हम इन्‍हें हटा रहे हैं. लव लॉक ब्रिज से ये ताले हटाए जाने से तमाम लोग निराश हैं और अंतिम बार इन तालों के साथ सेल्‍फी लेने में लगे हैं.
Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK