शहर चुनें close

यह बिहारी रैपर कृष्‍ण की लीलाओं पर गाता है धमाकेदार रैप सॉन्‍ग, एक बार तो सुनें

By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Mon, 29 Aug 2016 21:06:03 (IST)
बिहार को मिल गया है पहला रैपर यानि रैप सिंगर 'अभिषेक टैलेंटेड'। जी हां बिहार की राजधानी पटना शहर के रहने वाले अभिषेक को बचपन से वेस्‍टर्न और रॉक म्‍यूजिक सुनना पसंद था। म्‍यूजिक के इसी इंट्रेस्‍ट ने उन्‍हें रैप बनाने को प्रेरित किया। जब अभिषेक क्‍लास 10 में थे तब से ही वो अलग अलग टॉपिक्‍स और सब्जेक्‍ट्स पर करीब 200 रैंप सॉन्‍ग लिख चुके हैं। अभिषेक राजनीति से लेकर सोशल मामलों और धर्म से जुड़े मुद्दों तक सभी के लिए खुद के लिखे गानों पर रैप गाते हैं। रिसेंटली जन्‍माष्‍टमी के मौके पर अभिषेक ने भगवान कृष्‍ण की लीलाओं पर दमदार रैप सॉन्‍ग कंपोज किया है। शहर में अपने छोटे से म्‍यूजिक स्‍टूडियो से ही इस टैलेंटेड सिंगर और राइटर ने अनोखे तरह के रैप सॉन्‍ग लिखे और गाएं हैं। जब आप 'अभिषेक टैलेंटेड' का सोशल और सांस्‍कृतिक रैप सॉन्‍ग सुनेंगे तो आप भी यह कहने को मजबूर हो जाएंगे कि वाकई यह बिहारी रैपर जल्‍दी ही बड़ा नाम करेगा। इस वीडयो में सुनें 'अभिषेक टैलेंटेड' के कुछ बेहतरीन रैप सॉंग्‍स।
Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK