शहर चुनें close

दुनिया के सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन 'Freedom 251' में आपके लिए है बहुत कुछ खास, देखें

By: Chandra Mohan Mishra | Updated Date: Sat, 20 Feb 2016 16:41:57 (IST)
दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लांच हो गया है। महज 251 रुपए की कीमत वाला यह स्मांर्टफोन इंडियन मोबाइल फोन कंपनी रिंगिंग बेल्स ने बनाया है। एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित Freedom 251 फोन में 4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीगन, 1.3GHz quad-core processor, 1GB RAM, 3.2-मेगापिक्सल बैक कैमरा, 0.3-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 1450mAh की बैटरी लगी है। इस फोन में 8GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। Freedom 251 में आप डुयल 3जी सिम एक साथ यूज कर पाएंगे। यूं तो इस स्माीर्टफोन की बैटरी दमदार नहीं है लेकिन इतनी कम कीमत पर मिलने के कारण आप इसे नजरअंदाज भी कर सकते हैं।
Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK