कुछ खास जेड 40 क्यू स्टार के बारे में
कंपनी की ओर से बताये गये फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 4 इंच के डब्ल्यूवीजीए कैपेसिटिव टच स्क्रीन वाला जेड 40-क्यू स्टार स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. मैमोरी के नाम पर इसमें 512 एमबी की रैम और 4 जीबी की रोम दी गई है. फोटो क्लिक करने के लिये इसपर दिया गया है 5 एमपी का ऑटोफोकस रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिये साथ है वीजीए फ्रंट कैमरा भी.

Model

Infinium z40q star

Sim

Dual SIM

Display

4-inch display  480x800 pixels resolution

Memory

512MB RAM, 4GB ROM


Connectivity

WiFi, Bluetooth, GPS,USB

Camera

5MP rear camera, 2 megapixel front camera

OS

Android 4.4

CPU

1.2 GHz processor

GPU

-

Battery

1500mAh battery

Price

4,499 /-

क्या है जेड 50 क्यू स्टार में खास
इसके बाद बात करें तो जेड 50 क्यू स्टार स्मार्टफोन की तो फोन पर 5 इंच का टच डिसप्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4.4.2 एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. मैमोरी के नाम पर इसमें दी गई है एक जीबी की रैम और 4 जीबी की रोम. फोटो क्लिक करने के लिये इसपर है 5 एमपी का ऑटोफोकस बीएसआई रियर कैमरा और साथ में सेल्फी लेने के लिये है 2 एमपी का फ्रंट कैमरा.

Model

Infinium z50q star

Sim

Dual SIM

Display

5-inch display 480x854 pixels resolution

Memory

512MB RAM, 4GB ROM


Connectivity

WiFi, Bluetooth, GPS,USB

Camera

5-megapixel rear camera, 0.3-megapixel front camera

OS

Android 4.4.2

CPU

1.2GHz processor

GPU

-

Battery

2000mAh battery

Price

5,999 /-

क्या कहते हैं कंपनी के सीईओ
इन दोनों स्मार्टफोन्स को लेकर वीडियोकॉन मोबाइल फोन्स के सीईओ जेरोल्ड परेरा ने कहा ‘देश में जारी डिजिटल क्रांति के साथ कंपनी ऐसे किफायती उत्पाद पेश करने के लिये हमेशा से दृढ़प्रतिज्ञ है, जो हर तरह से ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरी करते हों.’ ऐसे ही एक बार फिर से उम्मींदों को पूरा करने के लिये कंपनी की ओर से इन दो स्मार्टफोन्स के रूप में इन बेहतरीन उत्पादों को उतारा गया है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk