ड्रैगन ट्रेल एक्स एंटी स्क्रैच ग्लास
वीडियोकॉन ने आज अपना अपना पहला 4जी स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। कंपनी ने आज नया मॉडल जेड55 क्रिप्टन 4जी को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह उसका यह स्टाइलिश डिजाइन वाला स्मार्टफोन यूजर्स को बेहद पसंद आएगा। फीचर्स के साथ इसकी कीमत भी ठीक है। यानी की ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया है। इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि स्मार्टफोन स्क्रीन ड्रैगन ट्रेल एक्स एंटी स्क्रैच ग्लास से कोटेड है। जिससे इसकी स्क्रीन पर कोई खरोंच आदि नही आएगी। वीडियकॉन का मॉडल जेड55 क्रिप्टन 4जी स्मार्टफोन आईपीएस स्क्रीन, ड्रैगन ट्रेल एक्स व 1जीबी रैम एवं 8जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है।

ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप

इस स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। कंपनी ने जेड55 क्रिप्टन 4जी स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्स रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। वहीं इस स्मार्टफोन में 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, 3जी, जीपीएस और यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी दी गई है। वहीं इसमें 2,200एमएएच की बैटरी दी गई है।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Videocon Z55 Krypton

Sim

Display

5 inches

Memory

8  gigabytes eMMC

Connectivity

Bluetooth, GPS, Skype, V-Secure, Wi-Fi, Dual SIM, FM radio

Camera

13MP rear camera,5 MP front facing camera

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

1.3 GHz Quad-Core processor

GPU

Battery

2,200 mAh battery

Price

7,999. RS

Technology News inextlive from Technology News Desk