विजय माल्या ने छोड़ी राज्यसभा की सदस्यता

भारतीय बैंकों से तकरीबन नौ हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर डिफाल्टर होकर विदेश भागे विजय माल्या ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साठ वर्षीय शराब कारोबारी माल्या ने राज्यसभा की आचरण समिति के अध्यक्ष को भी अपना इस्तीफा भेज दिया है। विजय माल्या को राज्यसभा से बर्खास्त करने की तलवार पहले से ही लटकी हुई थी। माल्या मामले की जांच कर रही समिति ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था। माल्या की राज्यसभा की सदस्यता का मामला आचरण समिति के पास पहले ही पहुंच चुका था। समिति माल्या की सदस्यता रद करने पर विचार कर रही थी। अगर यह इस्तीफा न भी आता तो समिति एक सप्ताह के भीतर उनके बर्खास्त होने की संभावना थी।

मामला अदालत में

आचरण समिति के अध्यक्ष कर्ण सिंह ने 25 अप्रैल को कहा था 'माल्या ने लगातार वारंट को नजरअंदाज करके गुनाह किया है। लेकिन फिर भी हम निष्पक्ष न्याय की प्रक्रिया के तहत सात दिनों का समय दे रहे हैं। अगर समय रहते माल्या पेश नहीं होते तो सदन जरूरी कदम उठाएगा।'माल्या के बैंकों का कर्ज चुकाए बगैर विदेश भागने को लेकर भ्रष्टाचार का मामला अदालत में मामला विचाराधीन है।

नहीं आना चाहते भारत

विजय माल्या ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें भारत छोड़ने को मजबूर होना पड़ा और तत्काल भारत लौटने की उनकी कोई योजना नहीं है। लंदन में रह रहे माल्या ने कहा कि वह एक देशभक्त भारतीय रहे हैं और हमेशा भारतीय झंडे को ऊंचा रखने में गर्व महसूस करते हैं, लेकिन उनके खिलाफ जो चीख-पुकार चल रही है उसमें वह ब्रिटेन में सुरक्षित पड़े रहना पसंद कर रहे हैं और फिलहाल भारत लौटने की उनकी योजना नहीं है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk