मुक्केबाजी को अपनाया

विजेंद्र सिंह का जन्म 29 अक्टूबर 1985 में हरियाणा में हुआ था। बचपन से ही कुछ अलग करने के शौक के चलते ही इन्होंने मुक्केबाजी को अपने करियर के तौर पर चुना। विजेंद्र ने 2004 के एथेंस ओलंपिक में सबसे पहले भाग लिया था।

विजेंद्र सिंह : बॉक्सिंग के किंग हैं जनाब

भारत का नाम रोशन

मुक्केबाज विजेंद्र ने अब तक बॉक्सिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। कई ऐसे मौके आए जब इनके पंच से सामने वाले खिलाड़ी को दिन में भी तारे दिखाई दे गए। विजेंद्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई बार भारत का नाम रोशन किया है।

 

विजेंद्र सिंह : बॉक्सिंग के किंग हैं जनाब

ये पुरस्कार हुए हासिल

विजेंद्र सिंह ने प्रो बॉक्सिंग करियर भी काफी शानदार है। विजेंद्र अब तक कई रजत, कांस्य और स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इन्हें पद्म श्री और राजीव गांधी जैसे बड़े पुरस्कार भी हासिल हो चुके हैं। इन्होंने टीवी शो और फिल्मों में भी काम किया है।

विजेंद्र सिंह : बॉक्सिंग के किंग हैं जनाब

लवस्टोरी चर्चा में रही

प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंद्र पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर अपने फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं। विजेंद्र और इनकी पत्नी अर्चना की लॉन्ग टाइम डेटिंग वाली लवस्टोरी भी काफी सुर्खियों में रही। अर्चना कांग्रेस एक्टिविस्ट सुरिंदर सिंह की बेटी हैं।

विजेंद्र सिंह : बॉक्सिंग के किंग हैं जनाब

रजामंदी से शादी रचाई

अर्चना और विजेंद्र सिंह ने कई सालों के इंतजार के बाद 17 मई, 2011 को परिवार की रजामंदी से शादी रचाई। आज इन्हें एक क्यूट सा बेटा भी है। इनके बेटे का नाम अबीर सिंह है। विजेंद्र परिवार के साथ एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं।

विजेंद्र सिंह : बॉक्सिंग के किंग हैं जनाब

क्रिकेटर्स को छोड़िए, विराट कोहली अब फुटबॉलरों को भी पछाड़ रहे हैं जानिए कहां

Sports News inextlive from Sports News Desk