10 लोगों ने मिलकर खोला मॉल
देश भर में सामान की बढ़ती कीमतों और गुणवत्ता के कमतर मानकों के सामान की आपूर्ति के बीच जालंधर जिले के सीचेवाला गांव के लोगों ने अपना खुद का मॉल खोल लिया है. जहां एक ही छत के नीचे उनकी जरूरत का हर सामान मार्केट रेट या अधिकतम खुदरा मूल्य से बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है. इस गांव के तकरीबन 10 लोगों ने मिलकर एक सोसाइटी बनाई और बड़े पैमाने पर पानी की सफाई अभियान चलाने वाले स्थानीय समाज सेवक बाबा बलबीर सिंह सींचेवाला के सहयोग से इस मॉल की शुरुआत की.

डेरे की जमीन पर बनवाई इमारत
गांव में मॉल चलाने के लिए बनाई गई 'ओंकार समाज भलाई सोसाइटी' के संरक्षक सींचेवाला ने बताया कि, दिनों-दिन बढ़ रही मंहगाई और मार्केट में उपलब्ध, स्वास्थ्य खराब करने वाले सामान के मद्देनजर गांव के 10 लोगों ने मिलकर सोसाइटी बनाई और अपना मॉल खोलने का विचार रखा. इसके लिए गांव में ही डेरे के जमीन पर इमारत बनवा दी गई और उसमें इसकी शुरुआत कर दी गई. इसके अलावा बाबा सीचेवाला ने बताया कि, इस योजना को जालंधर जिले के अन्य गांवो में भी लागू करने पर विचार कर रहे हैं.

'नानक हट मॉल'

जालंधर जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर गांव में बनी इस सोसाइटी के सचिव कुलविंदर सिंह का कहना है कि, हर सामान पर हमने अपना मार्जिन कम कर दिया है. हम जिन मूल्यों पर सामान लेकर आते हैं उनका केवल 5 से 10 परसेंट मुनाफा ले रहे हैं क्योंकि इसी मुनाफे से मॉल का खर्चा निकाला जाता है. इसका परिणाम यह होता है कि यहां हर सामान अंकित मूल्य से काफी कम दाम में लोगों को उपलब्ध हो रहा है. सिंह ने बताया कि, मॉल का नाम 'नानक हट' रखा गया है. यहां सिर्फ गांववाले ही नहीं बल्िक जालंधर और कपूरथला जैसे शहर से भी लोग मॉल में आते हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk