- बिजली अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

- एसडीओ ने समस्याओं के निदान का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया

<

- बिजली अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

- एसडीओ ने समस्याओं के निदान का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया

Tundla Tundla। शुक्रवार को अघोषित बिजली कटौती और बिजली बिल की वृद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने विद्युत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। एसडीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया।

नगर संयोजक चोब सिंह आर्य के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने विद्युत अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ बिजली कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। नगर संयोजक ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता परेशान है। लोगों को न दिन में बिजली मिल पा रही है और न रात को ही। ख्ब् घंटे में से बमुश्किल लोगों को छह घंटे बिजली मिल रही है। इसमें भी कई बार बिजली आती जाती रहती है। अधिकारियों ने मनमानी करते हुए लोगों के घरों में दो-दो किलोवाट का लोड बढ़ा दिया है। जबरन मीटर बदलवाए जा रहे हैं। नए लगाए गए मीटरों की रफ्तार काफी तेज है। जिसकी वजह से बिल अधिक आ रहे हैं। विजय राना ने कहा कि बिजली की समस्याओं को यदि शीघ्र ही नहीं निपटाया गया तो मजबूरन कार्यकर्ता लंबे आंदोलन के लिए विवश होंगे। शाम को मौके पर पहुंचे एसडीओ अनिल शर्मा ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर अधिक भार वाले लोड़ को कम किया जाएगा। गलत बिलों में संशोधन कराया जाएगा। उन्होंने समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद एसडीओ ने आप कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर धरना समाप्त करवा दिया। धरने में रघुनंदन गुप्ता, आरिफ खान, निर्भय बघेल, यशपाल बघेल, जीतू, उदयराज, रामनाथ शर्मा, कु?ू बघेल, भगवान सिंह, मनोज शर्मा, रतन सिंह, नवीन, हितेन्द्र, प्रशांत, जगवीर, ¨रकू, नवीन, रवि, देवेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण बघेल आदि मौजूद रहे।