- रसूलाबाद में विगत 15 दिनों से फुंका पड़ा है ट्रांसफार्मर

टूंडला। फुंके ट्रांसफार्मर को ठीक न कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों का पुतला दहन कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने दो दिन के अंदर ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने की मांग की। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

रसूलाबाद में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न आने के कारण उन्हें पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है तो वहीं मोबाइल और इन्वर्टर शोपीस बनकर रह गए हैं। उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शनिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के बाहर बिजली अधिकारियों का पुतला दहन कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अंदर दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। पुतला दहन करने वालों में पूरन सिंह, रामप्यारी, डालचन्द्र एड., महेन्द्र सिंह, सियाराम, सत्यप्रकाश, हरीशंकर, महाराज सिंह, राजवीर सिंह, संतोष, सुनहरीलाल, महावीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, रमेशचन्द्र, राजू, डोरीलाल, बचान सिंह, कोमल सिंह, प्रेमवीर सिंह, मनोज कुमार आदि हैं।