- दलित उत्पीड़न में कार्रवाई न होने पर घेरा सीओ कार्यालय

- सीओ सोरांव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो माने ग्रामीण

SORAON(22June,JNN): होलागढ़ के सुल्तानपुर अकबर गांव में दलित के घर पर चढ़ कर उत्पात मचाने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई न होने पर ग्रामीण भड़क उठे। नाराज लोगों ने सोमवार को सीओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और सीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

होलागढ़ पुलिस पर उठाए सवाल

होलागढ़ थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर अकबरपुर गांव में ख्0 जून को जुल्फिकार आदि की बछिया रामदुलार के घर चल गई थी। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ तो जुल्फिकार आदि ने रामदुलार को पीट दिया। बीच बचाव के लिए रामदुलार की बेटी आई तो उसे भी मारापीटा गया। मामले की शिकायत होलागढ़ थाने में की गई, परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे मनगढ़ दबंग पीडि़तों को धमका रहे थे। इससे नाराज ग्रामीण सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि दबंग रास्ता अवरुद्ध करने से लेकर खाद गढ्डा आदि पर भी कब्जा कर रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस खामोश बैठी है।