फर्स्ट क्लॉस मैचों की दूसरी हैट्रिक

टीम इंडिया से बाहर चल रहे कर्नाटक के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ हैट्रिक ले ली। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट किया। इसके बाद अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर जय बिस्टा और आकाश पारकर को आउट किया। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विनय की दूसरी हैट्रिक है। इसके साथ ही वह अनिल कुंबले के बाद कर्नाटक के लिए 2 हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

रणजी ट्रॉफी में विनय कुमार ने ली हैट्रिक,वनडे मैचों में यह कारनामा सिर्फ 3 भारतीयों ने किया

वनडे में हैट्रिक लेने वाले तीन गेंदबाज :

पहली हैट्रिक ली थी चेतन शर्मा ने :

भारत की तरफ से वनडे में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम हैं। साल 1987 की बात है, उसी साल वर्ल्डकप भी खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में चेतन अपने करियर का 41वां मैच खेलने मैदान में उतरे और इतिहास बना दिया। इस मैच में चेतन ने तीन लगातार गेंदों में तीन कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और वनडे क्रिकेट की पहली हैट्रिक ली।

रणजी ट्रॉफी में विनय कुमार ने ली हैट्रिक,वनडे मैचों में यह कारनामा सिर्फ 3 भारतीयों ने किया

दूसरी हैट्रिक कपिल देव के नाम :

भारत के महान आलराउंडर कपिल देव के नाम हैट्रिक दर्ज है। साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। कपिल देव को एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक लेने के लिए 13 साल लग गए।

रणजी ट्रॉफी में विनय कुमार ने ली हैट्रिक,वनडे मैचों में यह कारनामा सिर्फ 3 भारतीयों ने किया

कुलदीप की तीसरी हैट्रिक :

सितंबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डेन में भारत के कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली थी। मैच के 33वें ओवर में कुलदीप जब गेंदबाजी करने आए तो मैच पलट गया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर कंगारुओं को दोबारा खड़े होने का मौका नहीं दिया था। कुलदीप की यह वनडे की पहली हैट्रिक है।

रणजी ट्रॉफी में विनय कुमार ने ली हैट्रिक,वनडे मैचों में यह कारनामा सिर्फ 3 भारतीयों ने किया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk