ALLAHABAD: जीएचएस स्कूल के पास बुधवार की शाम कुछ दबंग युवकों ने एक मोबाइल सर्विस सेंटर में तोड़फोड़ की। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सेंटर संचालक विकास श्रीवास्तव ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया है कि तोड़फोड़ करने वाले उनके गल्ले से दस हजार रुपये भी निकाल कर ले गए हैं। विकास श्रीवास्तव सिविल लांइस क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस नु दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को कब्जे में लिया है। फुटेज के आधार पर तोड़फोड़ करने वालों की पहचान की जा रही है।

आते ही शुरू की तोड़फोड़

जीएचएस चौराहे के पास सैमसंग सर्विस सेंटर है। बुधवार की शाम करीब चार बजे कुछ युवक अंदर पहुंचे और कहा कि सोमवार को मोबाइल देने की बात कही थी बुधवार हो गया। इस बात को लेकर सेंटर कर्मचारी और उनके बीच विवाद बढ़ा तो उन्होंने कर्मचारियों की पिटाई करने के साथ दुकान में तोड़फोड़ की।

सीसीटीवी फुटेज मिली है। कुछ युवक मारपीट और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।

रामरेखा यादव, एसएसआई सिविल लांइस