फीरोजाबाद। थाना रसूलपुर के पैमेश्वर गेट क्षेत्र में सोमवार शाम उस वक्त खलबली मच गई। जब एक विवाद के बाद कुछ लोगों ने बारातियों की पिटाई कर दी। मारपीट देख एवं चीख पुकार सुन आसपास के भी लोग सहम गए। क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया। बारात को बंधक बनाने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया।

घटनाक्रम के अनुसार कसबा मक्खनपुर निवासी शिव प्रसाद के पुत्र राहुल की सोमवार को शादी थी। बारात पैमेश्वर गेट स्थित छैल बिहारी गैस्ट हाउस में आई थी। घुड़चढ़ी के दौरान जब बारात चढ़ रही थी। बताया जाता है मुहल्ले में कहीं मौत हो जाने पर गम का माहौल था। इधर बाराती बारात चढ़ने के साथ में ही आतिशबाजी चला रहे थे। इस पर मुहल्ले के कुछ लोगों ने बैंड न बजाने और आतिशबाजी न चलाने का अनुरोध किया। इस पर कुछ बाराती क्षेत्रीय नागरिकों से उलझ गए। बारात में शामिल कुछ युवाओं ने इनके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद क्षेत्रीय नागरिक एकत्रित हो गए और बारात को गली में ही दोनो तरफ से रोक दिया गया। फिर बारात में शामिल उन युवाओं को घेर कर मारपीट शुरू कर दी। इससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। किसी ने फोन पर थानाध्यक्ष रसूलपुर प्रदीप यादव को बारात को बंधक बनाने एवं मारपीट की सूचना दी। खबर मिलने पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझाबुझा कर मामला शांत करा दिया। थानाध्यक्ष का कहना है मामला आपसी नासमझी के चलते हुए था। दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत करा दिया।