- कल से जिले में बड़े राजनेताओं की जन सभाओं को दौर शुरू

- एक ही दिन में दो-दो बड़े राजनेता भी कर रहे हैं दौरा

GORAKHPUR: जिले का चुनावी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। लोकल नेताओं और कार्यकर्ताओं के चुनावी प्रचार के साथ-साथ अब जिले में वीआईपी राजनेताओं का भी दौरा भी शुरू होने वाला है। मंगलवार से राजनेताओं का दौरा और तेज होने वाला है। जिले में डेली दो-दो बड़े राजनेताओं की जनसभा होने वाली है।

वीवीआईपी आएंगे पर डेट नहीं है तय

जिले की चुनावी जनसभाओं में राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ सभी बड़े नेता भी आने की तैयारी में हैं। हालांकि अभी उनके आने का कोई निश्चित तारीख घोषित नहीं है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि 26 फरवरी से 28 फरवरी तक जिले में एक दो नहीं सभी वीवीआईपी नेताओं का दौरा हो सकता है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम अखिलेश यादव, अमित शाह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं।

डेट नेता पार्टी विधान सभा एरिया

21 फरवरी सतीश चंद मिश्रा बसपा खजनी

21 फरवरी अनंत कुमार बीजेपी शहर

22 फरवरी राजनाथ सिंह बीजेपी सहजनवां

23 फरवरी गुलाम नबी आजाद कांग्रेस शहर

24 फरवरी किनरमय नंदा सपा चौरीचौरा

25 फरवरी गुलाम नबी आजाद कांग्रेस जिले के कई विधानसभाओं में

26 फरवरी मायावती बसपा शहर

27 फरवरी नरेश उत्तम सपा कैंपियरगंज और शहर

28 फरवरी नरेश उत्तम सपा चौरीचौरा और चिल्लूपार