पूरे अमेरिका में इस समय समुद्री तूफान हार्वे अपना कहर बरपा रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान ह्यूस्टन स्टेट में तूफान के कारण आई बाढ़ ने लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर जाने को मजबूर कर दिया। सैकड़ों लोगों ने बड़ी जद्दोजहद के बाद अपनी जान बचाई और अब ये तूफान अमेरिका के टेक्सास स्टेट में कुछ नया ही कहर बरपाने को आमादा है। तूफान के दौरान जिंदगी के कुछ ऐसे पल को मिले जो आपके दिल को छू लेंगे।

 

 

 

ये हैं सच्चे एनिमल लवर, जिन्होंने जानवरों से मोहब्बत का पैमाना ही बदल दिया

ह्यूस्टन स्टेट में आई बाढ़ के दौरान जब एक बुजुर्ग आदमी समंदर बने शहर के बीच कई फुट गहरे पानी में फंस गया और उसकी जान पर बन आई तो ऐसे में कई लोगों ने मिलकर उसकी जान बचाने का फैसला किया।इन लोगों ने छाती तक गहरे पानी में उतर कर एक बहुत लंबी ह्यूमन चैन बनाई ताकि इस बुजुर्ग आदमी को पानी से बाहर खींचा जा सके। काफी देर की जद्दोजहद के बाद आखिरकार इन सभी लोगों की मेहनत रंग लाई और वह बुजुर्ग आदमी बच गया। इस बुजुर्ग आदमी को बचाने का यह इमोशनल सीन एग्जैक्टली किस जगह का है और उसका शख्स का नाम क्या था। इस बारे में भले ही पक्की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इंसानियत को बचाने निकले कुछ लोगों की पूरी शिद्दत से भरी यह कोशिश वाकई दिल को छू लेने वाली है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिए यह कोशिश।

इस अनोखे कीड़े ने किया दुनिया को कन्फ्यूज, कोई कहे स्टिक इंसेक्ट तो कोई कहे एलियन जीव

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk