सीनियर फेल, जूनियर पास

विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका गई भारतीय क्रिकेट टीम से सभी को काफी उम्मीदें थीं। हो भी क्यों न आखिर कोहली एंड कंपनी ने लगातार पिछली 9 टेस्ट सीरीज जो जीती थीं। भारतीय प्रशसंको को लगा अफ्रीका में भी वही जलवा दिखेगा लेकिन यह सपना जल्द ही टूट गया। भारत अपना पहला टेस्ट हार गया। खैर एक टेस्ट हार से किसी को ज्यादा तकलीफ नहीं हुई। निराशा तो तब हुई जब भारत दूसरा टेस्ट भी हार गया। सीरीज भी हाथ से गईं, साथ ही ट्रॉफी भी। इस बीच भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को थोड़ी बहुत खुशी दी है, तो वो है जूनियर टीम ने। जी हां न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत का डंका बजा रहा है। भारत के इन युवा और होनहार लड़कों ने जीत के झंडे गाड़कर हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस करा दिया।

इधर कोहली की कप्‍तानी में सीनियर टीम हार रही,उधर जूनियर टीम जीत के झंडे गाड़ रही

अंडर-19 वर्ल्डकप के क्वॉर्टर फाइनल में भारत की इंट्री

भारत की जूनियर क्रिकेट टीम ने अपने तीनों लीग मैच जीतकर क्वॉर्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है। बुधवार को टीम ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से रौंद कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। वहीं इससे पहले पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया को भी पटखनी देकर भारतीय अंडर 19 टीम ने वाहवाही बटोरी है। इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे खास बात रही कि बल्लेबाज हों या गेंदबाज दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

इधर कोहली की कप्‍तानी में सीनियर टीम हार रही,उधर जूनियर टीम जीत के झंडे गाड़ रही

ये खिलाड़ी रहे चर्चा में :

U19 वर्ल्ड कप : भारत का पहला मैच आज, भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम से 1 बार ज्यादा वर्ल्ड कप जीता है जूनियर टीम ने

पृथ्वी शॉ

18 साल के पृथ्वी शॉ भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान हैं। शॉ ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। पृथ्वी ने अपने तीनों लीग मैचों में जीत हासिल कर ली है। यही नहीं शॉ की बल्लेबाजी भी खूब चल रही है। वह बल्लेबाजी से गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा कर रहे।

इधर कोहली की कप्‍तानी में सीनियर टीम हार रही,उधर जूनियर टीम जीत के झंडे गाड़ रही

कमलेश नागरकोटी

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो शोएब अख्तर और ब्रेट ली जैसे दिग्गजों को नाम आता है। लेकिन भारतीय टीम का 18 साल का गेंदबाज कमलेश नागरकोटी भी 146 किमी/घं की स्पीड से गेंद फेंककर विरोधी बल्लेबाजों के दिल में खौफ पैदा कर रहा।

इधर कोहली की कप्‍तानी में सीनियर टीम हार रही,उधर जूनियर टीम जीत के झंडे गाड़ रही

अनुकूल राय

भारत की जूनियर टीम में एक और गेंदबाज चमका है, उसका नाम है अनुकूल राय। राय ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 6.5 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अनुकूल सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वह टीम के लिए एक उपयोगी आलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। अनुकूल रॉय बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। हालांकि उनका जन्म झारखंड के साईकेला में हुआ था। और यहीं उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा। चाइबासा जिला अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम से क्रिकेट खेलते थे। यहां अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अनुकूल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। वह झारखंड क्रिकेट अंडर 19 टीम से खेलने लगे और बहुत जल्द कप्तान बना दिए गए। इसके बाद अनुकूल को इंडिया ग्रीन टीम का भी कप्तान बनाया गया। आपको बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी झारखंड के रहने वाले हैं।

शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज स्पीड में गेंद फेंककर चर्चा में आया 18 साल का यह भारतीय गेंदबाज

इधर कोहली की कप्‍तानी में सीनियर टीम हार रही,उधर जूनियर टीम जीत के झंडे गाड़ रही

Cricket News inextlive from Cricket News Desk