महान बनने की राह पर

विराट कोहली रविवार को एक रन से शतक से चूक गए और इस तरह से वनडे में 99 रन पर आउट होने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए. कोहली को जब अपने करियर के 18वें और विशाखापत्तनम में लगातार तीसरे शतक के लिए एक रन की जरूरत थी तब उन्होंने रवि रामपॉल की गेंद पर फाइन लेग पर कैच थमा दिया. इस तरह से वह उन 21 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए जो वनडे में 99 रन पर आउट हुए.

सचिन नंबर 1

वनडे में यह कुल मिलाकर 24वां अवसर है जबकि कोई बल्लेबाज 99 रन पर आउट हुआ. हाल में संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 2007 में तीन बार 99 रन पर आउट हुए थे. उनके अलावा श्रीलंका के सनथ जयसूर्या भी दो बार इसी स्कोर पर आउट हो चुके हैं. भारत की तरफ से 99 रन पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज के. श्रीकांत थे. राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भी अपने करियर में एक-एक बार 99 रन पर पवेलियन लौटे.  वीरेंद्र सहवाग दुनिया के उन 12 खिलाडिय़ों में शामिल हैं जो 99 रन पर नाबाद रहे.

कोहली से पहले सचिन

कोहली से पहले 99 रन पर आउट होने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज तेंदुलकर थे. वह पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में आठ नवंबर 2007 को एक रन से शतक पूरा नहीं कर पाए थे. कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले लक्ष्मण नौ नवंबर 2002 को नागपुर में 99 रन पर आउट हुए थे. श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के बाद कोहली वर्ष 2013 में 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk