वनडे सीरीज में खेलेगा यह नया खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम में एक नए खिलाड़ी को शामिल किया गया है, नाम है सिद्धार्थ कौल। पिछले एक दशक से नीली जर्सी पहनने का इंतजार कर रहे सिद्धार्थ का सपना आखिर पूरा हुआ। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह दी गई है। घरेलू स्तर पर अपना दम दिखा चुका ये खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अपनी गेंदबाजी का दम दिखाता नजर आने वाला है।

विराट के साथ खेलने वाले इस खिलाड़ी को 9 साल लग गए टीम में आने में

कौन हैं सिद्धार्थ कौल

27 वर्षीय सिद्धार्थ कौल पठानकोट पंजाब से ताल्लुक रखते हैं साथ ही घरेलू स्तर पर वो पंजाब की टीम से खेलते हैं। सिद्धार्थ दाहिनें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने वर्ष 1996 में अपने पिता के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया। सिद्धार्थ ने पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वर्ष 2007-2008 में डेब्यू किया था।

विराट के साथ खेलने वाले इस खिलाड़ी को 9 साल लग गए टीम में आने में

विराट की कप्तानी में खेला था अंडर 19 वर्ल्ड कप

2008 में जब भारत की अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप खेलने मलेशिया गई थी। उस टीम में सिद्धार्थ कौल भी थे, सिद्धार्थ ने फाइनल मैच में 2 विकेट झटक कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। हालांकि सीनियर नेशनल टीम में आने के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। इन 9 सालों में जहां विराट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बन गए, वहीं सिद्धार्थ को अब जाकर टीम में जगह मिली।

विराट के साथ खेलने वाले इस खिलाड़ी को 9 साल लग गए टीम में आने में

ऐसा है फर्स्ट क्लॉस करियर

फर्स्ट क्लॉस करियर की बात करें तो घरेलू मैचों में सिद्धार्थ का प्रदर्शन लाजवाब है। उन्होंने 50 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 175 विकेट दर्ज हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है। फर्स्ट क्लॉस मैचों में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत ही सिद्धार्थ को भारतीय टीम में जगह मिल पाई है। इस वर्ष आइपीएल की बात करें तो वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे और कुछ मैचों में उनकी गेंदबाजी लाजबाव रही थी। इससे पहले वो आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk