विराट कोहली का नर्वस नाइंटीज रिकॉर्ड :
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 196 वनडे खेले हैं। उनके खाते में कुल 8679 रन दर्ज हैं। वहीं 30 शतक और 45 अर्धशतक भी उनके नाम हैं। एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वालों में कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि कोलकाता वनडे में विराट पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। करियर का 31वां शतक लगाने में महज 8 रन बाकी थे कि, विराट आउट हो गए। विराट ने 92 रन की पारी खेली और वह 6वीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बने।
जानिए सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली में कौन ज्‍यादा बना नर्वस नाइंटीज का शिकार

सचिन तेंदुलकर का नर्वस नाइंटीज रिकॉर्ड :
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एकदिवसीय रिकॉर्ड काफी शानदार है। वनडे में उनके नाम 463 मैचों में 18,426 रन दर्ज हैं। इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं। इतने रन बनाने के बावजूद सचिन रिकॉर्ड 17 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। तीन बार तो वह 99 रन पर आउट हुए।

जानिए सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली में कौन ज्‍यादा बना नर्वस नाइंटीज का शिकार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk