टीम इंडिया ने किया आलराउंड प्रदर्शन
प्रैक्टिस मैच में टीम के कैप्टन रहे विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुये 71 रन की पारी खेली. हालांकि विराट के अलावा अंबाती रायडू ने भी 72 रनों की शानदार इनिंग खेली. एक ओर जहां विराट और रायडू ने अपनी फॉर्म वापसी का संकेत दिया तो वहीं दूसरी ओर शिखर धवन और रोहित शर्मा जैसे स्टार फिर फ्लॉप हो गये. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुये 44.2 ओवर्स में कुल 230 रन बनाये थे. जिसके जवाब में मिडलसेक्स की पूरी टीम 39.5 ओवर्स में कुल 135 रनों पर ढेर हो गई. इंडिया की तरफ से यंग बॉलर करन शर्मा ने 14 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी और आर.अश्विन को 1-1 विकेट मिला.

चल गया विराट का बल्ला

टीम इंडिया के वाइस-कैप्टन विराट कोहली ने गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को लेकर हुई आलोचना का जवाब देते हुये शानदार हॉफ सेंचुरी लगाई. मिडलसेक्स के अगेंस्ट प्रैक्टिस मैच में उन्होंने 75 गेंदों में 8 चौके व 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाये. लेफ्टऑर्म स्पिनर रवि पटेल के हाथों आउट होने से पहले उन्होंने चौथे विकेट के लिये अंबाती रायडू के साथ 104 रन जोड़े. हालांकि सिर्फ प्रैक्टिस मैच में अच्छी इनिंग खेलने से कुछ काम नहीं चलेगा. अगर इंडिया को यह वनडे सीरीज जीतनी है तो विराट को पूरी सीरीज में इसी तरह की बैटिंग करनी पड़ेगी.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk