जब विराट की टीम को मिली हार

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए कानपुर टी20 मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम कुछ अनचाहे रिकॉर्ड जुड़ गए हैं। कोहली तीसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट्स में कप्तानी की है। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है। उनकी कप्तानी में खेले गए 22 टेस्ट मैचों में भारत को 14 में जीत मिली है। जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार मिली। कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिन्हें खेल के तीनों प्रारूपों के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

ये अनचाहे रिकॉर्ड हैं भारत के नाम

2015 में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भारत के पूर्णकालिक कप्तान बने। साल 2013 में वेस्ट इंडीज में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में उन्होंने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इस मुकाबले में भारत को श्रीलंका के हाथों 161 रनों से हार मिली थी। गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कोहली की कप्तानी में भारत को पहली टेस्ट हार ऑस्ट्रेलिया में मिली थी। भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 6 टी20 मुकाबले इंग्लैंड से ही हारे हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड का नंबर है जिसने 5 बार भारत को हराया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk