हार से काफी निराश हैं विराट कोहली

साल 2014 में कप्तानी मिलने के बाद विराट का कद काफी बढ़ गया था। वह जहां जाते शतक ठोकते और टीम को मैच जिताते। यह सिलसिला पिछले दो-तीन साल तक चला। भारत ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत का रिकॉर्ड भी बना दिया। इसका पूरा श्रेय कप्तान कोहली को दिया गया। कोहली ने हर जगह विजय पताका फहराई और टीम को जीत की लत लगवाई। हर कोई कोहली की तारीफ करने लगा, कुछ तो उन्हें धोनी से बेहतर बताने लगे। मगर समय कभी भी एक जैसा नहीं रहता। आज कोहली निराशा और हताशा में डूबे हैं। साउथ अफ्रीकी धरती पर उन्हें लगातार दो टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी।

पता है विराट कोहली ने अपने करियर में कुल कितने हारे हुए टेस्‍ट खेले

विराट भी हुए हैं फ्लॉप

जब भारतीय टीम मैच जीतती है तो हमेशा कोहली की बात होती है। कोई उन्हें रन मशीन कहता, तो कोई चेज मास्टर। विराट एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं इसमें कोई दोराय नहीं लेकिन हर बड़ा बल्लेबाज कभी न कभी फ्लॉप जरूर होता है। विराट के बल्ले से भी कई बार रन नहीं निकले। नतीजन टीम को हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं आखिर कोहली ने ऐसे कितने टेस्ट खेले जिसमें भारत हार गया।

पता है विराट कोहली ने अपने करियर में कुल कितने हारे हुए टेस्‍ट खेले

करियर में हारे हैं 17 टेस्ट

विराट ने अपने करियर में कुल 65 टेस्ट खेले जिसमें कि 17 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इन हार हुए 17 मैचों में विराट के बल्ले से 34.29 की औसत से 1166 रन निकले। जिसमें कि 5 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। इन रिकॉर्ड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता कि जब-जब विराट फ्लॉप हुए टीम भी धराशाई हो गई। विराट टीम के खेवनहार हैं जब-जब टीम को जरूरत पड़ती है विराट जिम्मेदारी से अपनी पारी आगे बढ़ाते हैं। जब वो भी इसमें फेल हो जाते तब परिणाम सीरीज हार जैसा होता, जैसा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ।

पिछले दो दशक में सबसे धीमा खेलने वाले बल्लेबाज बने पुजारा, पहला रन बनाने के लिए खेली इतनी गेंद

पता है विराट कोहली ने अपने करियर में कुल कितने हारे हुए टेस्‍ट खेले

Ind vs SA : कोहली की कप्तानी में शर्मनाक रिकॉर्ड, जोहांसबर्ग में पहली बार इतने कम स्कोर पर हुए ऑलआउट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk