यहां हुई मुलाकात
इस डॉग के बारे में बताया गया है कि इन्हें स्टेडियम की सुरक्षा के लिए यहां लाया गया था। याद दिला दें कि विराट कोहली इससे पहले अपने डॉग ब्रूनो के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया था कि उनके पास सबसे पहला जो डॉग था वो सफेद रंग का पॉमेरियन डॉग था। उसके बाद उनके पास गोल्डन कलर का लेब्रॉडोर डॉगी आया। इस समय उनके पास एक बीगल है। इसका नाम ब्रूनो है।   

पढ़ें इसे भी : और पराठा बनाने वाला सिलेक्ट हो गया नेशनल क्रिकेट टीम में

बताया ब्रूनो के बारे में
ब्रूनो के बारे में उन्होंने बताया कि वह तीन साल का है। उसमें गजब की एनर्जी है। हमेशा वो आपको उछल-कूद करता नजर आ जाएगा। सिर्फ यही नहीं विराट कोहली का ऐसा भी मानना है कि ब्रूनो उनके लिए बेहद लकी भी है। जब कभी वो उनके आसपास रहता है, उस समय वह खुद को कभी डाउन महसूस नहीं करते। विराट ने लोगों को ऐसी सलाह भी दी है कि वह हमेशा अपने पैट्स की जरूरत का ध्यान रखें।

और ऐसे स्‍निफर डॉग के दोस्‍त बन गए विराट कोहली

पढ़ें इसे भी : कोहली-धोनी पर इतना मत इतराओ, मेंस से पहले इंडिया में हुआ था वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड

अब करेंगे यहां भी कप्तानी
याद दिलाते चलें कि महेंद्र सिहं धोनी के शॉर्टर क्रिकेट फॉर्मेट की कैप्टनशिप छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है। पहले से ही विराट भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे थे। वहीं अब वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के कप्तान हैं।  

और ऐसे स्‍निफर डॉग के दोस्‍त बन गए विराट कोहली

पढ़ें इसे भी : आइए ले चलें आपको एम एस धोनी के गैराज में, दिखाते हैं उनका बाइक कलेक्शन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk