गूगल प्ले पर शीर्ष में

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली इन दिनों मोबाइल गेम ‘विराट क्रिकेट चैलेंज’ को लेकर छा गए है। उनका यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर काफी चर्चा में है। सबसे खास बात तो ‘विराट क्रिकेट चैलेंज’गेम हर उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय है। जब कि अभी इस गेम को लॉन्च हुए कोई ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। अभी हाल ही में 14 दिसंबर को नजारा गेम्स ने इसे लांच किया। महज इतने ही दिन में यह गेम गूगल प्ले पर शीर्ष में पहुंच गया है। इसके पीछे माना जा रहा है कि यह टेस्ट कप्तान विराट कोहली की वजह से ही इतना लोकप्रिय हुआ है, क्योंकि सामान्य तौर पर कोई गेम इतनी जल्दी पॉपुलर नहीं होता है।

सबसे ज्यादा सर्च किये गए

गौरतलब है कि आजकल क्रिकेटर विराट कोहली के सितारें इन दिनों बुलंदी पर हैं। मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर भी वह छाए हुए हैं। इसके अलावा वह डिजिटल फील्ड में भी काफी चर्चा में हैं। सबसे खास बात तो यह है कि गूगल ने अभी हाल ही में 2015 में सबसे ज्यादा सर्च किये गए खिलाड़ियों की सूची जारी की। उसमें भी टेस्ट कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर हैं। इस साल कोहली को लोगों ने फुटबॉलर मेसी, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी से अधिक सर्च किया। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बार्सीलोना एफसी के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल की है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk